Friday 20 January 2017

हास्य कहानी

  हास्य कहानी

दोस्तों में राहुल शर्मा आप को एक मनोरंजक़ कहानी सुनाऊँगा।  एक बार काशी प्रसाद नाम का एक व्यक्ति ट्रैन द्धारा से  अपने गाँव  से हनुमानगढ़ जा रहा था । रास्ते में जाते समय उनकी कुछ खाने की इच्छा होती है । तो  वो एक  पकोड़ी वाले से पकोड़ी ले लेते है ।  । पकोड़ी खाने के कुछ समय पश्चात उनका पेट ख़राब हो जाता है । इस कारन  उन्हें दीर्घशंका जाना पड़ता है  ।   काशी प्रसाद अपनी शंका मिटाने के लिए नीचे उतरते और  दीर्घशंका करने लगते है ।  इतनी देर में ट्रैन के गार्ड ने सिटी बजा देता है । और ट्रैन चल पड़ती है ।   और काशी प्रसाद की ट्रैन निकल जाती है ।   और इस कारन काशी प्रसाद जी को पूरी रात जंगल में बितानी पड़ती है ।  इस से काशी प्रसाद जी  बहुत आहत होते है   और उन्होंने रेलवे विभाग को अपनी दुख भरी कहानी का एक पत्र लिखते है ।  और इस के बाद ट्रेनों में टॉयलेट की  शुरुआत हो  गयी ।
अगर  आप को मेरी कहानी पसंद आयी तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताये ।

कहानी की किताब
हास्य कहानी 

0 comments:

Post a Comment

 

India life Published @ 2014 by Ipietoon